पूरे प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते कुछ घंटों से मौसम सुहावना बना रहा। इस बीच तापमान में उतार चढ़ाव के साथ ही कुछ जगहों पर राहत की बूंदे बरसने के साथ ही ओलावृष्टि से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश में रविवार से फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 7 से 9 अप्रेल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में दिन का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं, 10-11 अप्रेल से पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। इसके बाद 13 से 15 अप्रेल के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से व इसके प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंधी-बारिश होने की संभावना है।