रिपोर्ट:- मुकेश ओझा, चित्तौड़गढ़ (राज.)
बीते दो दिन से बिरला सीमेंट के कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर फैक्ट्री के खिलाफ शांतिपूर्वक अपना आंदोलन कर रहे है।
कई महीनो से अपनी मांग रखने के बावजूद भी कंपनी द्वारा नहीं सुने जाने के कारण मजदूरों ने हड़ताल कदम उठाया है।
जहां मजदूरों की जायज मांग होते हुए भी फैक्ट्री प्रदर्शन मांगों पर विचार ना करते हुए गुंडे भेजकर माइंस में क्रेशर चलाने का दबाव बनाया जा रहा है जिससे प्लांट की गतिविधि अनवरत रूप से चले।
संपूर्ण मजदूर यूनियन इस दबंगों एवं कंपनी के द्वारा करी जा रही इस गुंडागर्दी के सख्त खिलाफ है अगर कंपनी द्वारा इसी प्रकार से गुंडागर्दी करी जाती है तो यूनियन भी नया कदम उठाने को तैयार है।