रिपोर्ट मुकेश ओझा
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री मदन त्रिपाठी ने बताया कि बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग प्रान्त चित्तौड़गढ़ का वर्ग 11 मई से 18 मई भवानीमंडी में होने जा रहा है, जिसमे दण्डयुद्ध, लक्ष्यभेद, नियुद्ध, बाधा, साहसिक खेल, बौद्धिक एवं दैनिक संस्कारो का प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस हेतु चित्तौड़गढ़ से प्रस्थान कर रहे बजरंग दल के जिला संयोजक मनोज साहू, सह संयोजक कैलाश जाट, मूंगाणा संयोजक शोभालाल जाट, गंगरार संयोजक प्रकाश शर्मा, नगर के सेंगवा खण्ड से गौरक्षा प्रमुख विनोद मेनारिया, गौरक्षा सह प्रमुख यत्नदर भटनागर, सुरक्षा प्रमुख दीपेंद्र सिंह, बलोपासना सहप्रमुख तन्मय शर्मा, मिलन सहप्रमुख कृष्णपाल सिंह एवं अन्य सभी कार्यकर्ताओं को विहीप जिला अध्यक्ष मनोज सोनी, मातृशक्ति विभाग संयोजिका संगीता ओझा, बजरंगदल जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा, नगर संयोजक मोहित अरोड़ा, सुरक्षा सहप्रमुख विजय राज सिंह, दुर्गावाहिनी नगर संयोजिका दीपिका छिपा नगरटोली से दक्ष मूंदड़ा, अवनी मूंदड़ा एवं अन्य साथियों द्वारा तिलक लगा एवं उपरणा पहना कर शुभकामनाओं सहित रवाना किया ।