एटीएस ने बाबा गैंग हरियाणा के कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार, बदमाश अभिमन्यु, अनिल, रजनीश और राहुल को किया गिरफ्तार, आईजी अंशुमन भोमिया के सुपरविजन में हुई कार्रवाई, एटीएस ने मानसरोवर इलाके में छापा मार किया बदमाशों को गिरफ्तार, बदमाशों के खिलाफ दर्ज है कई संगीन प्रकरण, बदमाशों से पूछताछ कर रही एटीएस टीम, एडीजी वीके सिंह ने दी जानकारी।