राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान के 5 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, गंगापुरसिटी और करौली में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में के अधिकतर जिलों में तापमान औसत से कम दर्ज किया गया। अजमेर 34.1, भीलवाड़ा 35.5, अलवर 35.0, जयपुर 35.1, सीकर 34.8, कोटा 36.6, चितौड़गढ़ 36.1 बाड़मेर 35.1, जैसलमेर 36.1, जोधपुर 35.4, बीकानेर 33.4, चूरू 35.6, श्रीगंगानगर 36.4, सीकर फतेहपुर 37.9, करौली 37.0, डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया है। वनस्थली में सबसे अधिक 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया।
आगे ऐसा रहेगा मौसम:
-मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों के जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है