जोधपुर बालरवा गांव के चैनसिंह नगर में मकान में बिजली कनेक्शन जोड़ने को लेकर डिस्कॉम व पुलिस के मय जाब्ते के पहुंचने पर हुआ विवाद आखिरकार शुक्रवार को थम गया। दरअसल गुरुवार को दिन भर चले विवाद के बाद देर रात पुलिस व डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा के बीच लम्बी वार्ता चली व देर रात करीब 2 बजे मांगों पर सहमति बनने के बाद विवाद समाप्त हुआ। समझौते के बाद शुक्रवार सुबह डिस्कॉम की टीम मौके पर पहुंची व नया रास्ता निकाल पास ही से गुजर रहे बड़ा कोटेचा फीडर में नई लाइन खींचकर विद्युत सुविधा से वंचित खेताराम के घर का कनेक्शन फिर से जोड़कर रोशन किया।
किसानों के घर अब नहीं आएगी पुलिस:
मदेरणा पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बालरवा गांव में जिस तरह से डिस्कॉम एक सरपंच के घर पुलिस बल लाकर डराना चाहता था व बदले की भावना से कार्यवाही करने के लिए गए, उसके खिलाफ धरना दिया। रात्रि करीब 2 बजे वार्ता होकर सहमति बनी, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया है कि अब विद्युत विभाग के कार्मिकों के साथ पुलिस बल किसानों के घर पर कार्रवाई नहीं करेगा।
कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से काम किया था
ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि पूर्ववती कांग्रेस सरकार में बदले की भावना से कई किसानों के कनेक्शन कटवाए गए। उन कनेक्शन को डिस्कॉम नियमानुसार वापस जोड़ने का कार्य कर रहा है, लेकिन पूर्व विधायक को यह रास नहीं आया और मुद्दे को भटकाती रही। जब उन्हें पता चला कि डिस्कॉम के अधिकारी कनेक्शन काटने नहीं, जोड़ने के लिए पहुंची तो पूर्व विधायक के बोल बदल गए