चित्तौड़गढ़, 2 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 में मंगलवार को चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से 4 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि मंगलवार को चित्तौड़गढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 4 अभ्यर्थियों निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रताप सिंह चुंडावत और श्यामलाल मेघवाल, बहुजन समाज पार्टी से रमेश तथा भारतीय जनता पार्टी से चंद्र प्रकाश जोशी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। प्रत्याशी रमेश द्वारा 2 तथा चंद्रप्रकाश जोशी द्वारा 4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 7 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा चुका है।