Breaking
Thu. Dec 26th, 2024
Social Icons

Follow Us

चित्तौड़गढ़ । आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनानी है – भजनलाल


भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शा जाएगा – मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित कई नेता मौजूद रहे
चित्तौड़गढ़ । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ,केबिनेट मंत्री झाबरमल, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जनसभा व नामांकन रैली के बाद मंगलवार को अपना नामांकन प्रस्तुत किया। इनाणी सेंटर, चित्तौडगढ़ में आयोजित नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार में पिछले दस सालों के दौरान हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने मेवाड़ क्षेत्र के लिए अल्प समय में है करोड़ों रुपए की विकास की उल्लेखनीय सौगातें प्रदान की है और आने वाले समय में राजस्थान बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। चित्तौडगढ़ लोकसभा को रेलवे के क्षेत्र में नवीन रेलवे लाइन, अमान परिवर्तन, दोहरीकरण, विद्युतिकरण, रेलवे स्टेशन का विकास, कंटेनर डिपो, कार्गाे टर्मिनल, स्टेशन पर यात्री सुविधा का विस्तार के साथ ही वंदेभारत, हमसफ़र, महामना, डेमू, मेमू, विस्टाडोम जैसी ट्रेनो की भी सौगात मिली। सड़क परिवहन व राजमार्ग के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ में किशनगढ़ से अहमदाबाद सिक्सलेन रोड़, केन्द्रीय सड़क निधि की 13 सड़कों की स्वीकृति। हवाई क्षेत्र में उडानों की संख्या में बढोतरी हुई, नये टर्मिनल एवं एयरोब्रिज का कार्य प्रगतिरत है, उदयपुर एयरपोर्ट पर लगभग 1500 करोड़ के कार्य किये गए और प्रगति पर है। कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के नियमों को शिथिल कर 33 प्रतिशत खराबे पर मुआवजा प्रदान किया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को पहली बार रिकार्ड राहत राशि मिली, कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना की गयी। संसदीय क्षेत्र में जाखम, चम्बल से पानी के लिये योजनाएं बनी, देवास 3 व 4 फेज जिससे बनास एवं बेडच नही हमेशा चार्ज रहेगी, बागोलिया के लिये भी राशि की स्वीकृति जारी कर दी गयी हैं। सिंचाई के लिये भी विभिन्न बांधों पर योजनाओं का क्रियान्यवयन किया गया, नहरों का सुदृढिकरण किया गया। दूर्ग को हेरिटेज सर्किट में शामिल किया गया इसके साथ ही पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण समेत अनकों सुधार एवं पुनरूद्धार के कार्य किये गये। श्री सांवलियाजी मन्दिर में भी पहली बार 18 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य व वाटर लेजर शो का कार्य किया गया। उन्होंने कहा लोगों के उत्साह को देखकर पूरा विश्वास है कि प्रदेश की सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों से कमल खिलेगा। अब तो जनता भी कह रही है फिर एक बार मोदी सरकार, चार जून 400 पार। उन्होंने कहा भाजपा के शासन में भ्रष्टाचारों को नहीं बख्शा जाएगा।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिले प्रेम, स्नेह और विकास कार्यों के कारण भाजपा ने मुझ पर भरोसा जताते हुए लगातार तीसरी बार जनसेवा का अवसर प्रदान किया है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हमारे वोट की ताकत से देश वर्तमान में मजबूत हुआ है, अब सुनहरा भविष्य भी लिखा जाएगा। इस मौके पर स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, श्रीचंद कृपलानी, डॉ. सुरेश धाकड़, जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *