रामलला को पहली बार शनिवार को सूती कपड़े पहनाए गए। श्री राम ट्रस्ट ने फैसला लिया कि बढ़ते तापमान की वजह से अब रामलला को आरामदायक सूती कपड़े पहनाए जाएंगे। इसके लिए मलमल के कपड़े प्राकृतिक नील (natural indigo) से रंग कर उसके किनारे गोटे से तैयार कर सजाए गये ।