चित्तौड़गढ़, 30 मार्च। ताश के पत्तो पर दांव लगा जुआ खेलती हुई दो महिलाओ को कोतवाली चित्तौडगढ थाना पुलिस द्वारा गिरफतार कर उनके कब्जे से 8 हजार रूपये जप्त किये हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह व डीएसपी चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के निर्देश पर अवैध जुआ सट्टे की धरपकड कार्यवाही के तहत थानाधिकारी कोतवाली संजीव स्वामी पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम एएसआई अम्बालाल व पुलिस जाब्ता सुशीला, लोकेन्द्र सिंह व लक्ष्मण द्वारा शहर चित्तौडगढ में ईनाणी सिटी सेन्टर के पास पडी खाली जमीन पर रोड पर लगी थडियो की आड में ताश के पत्तो पर जुआ खेलती मिली दो महिलाओ को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 8 हजार रूपये व ताश के पत्ते जप्त किये जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।
गिरफतार आरोपी महिलाएं :-
हंसा पत्नि संजय कुमार गुजराती सलावट उम्र 40 साल पेशा पुराने कपडे बेचना निवासी सब्जी मण्डी के पास नदी के किनारे डुंगरपुर जिला डुंगरपुर हाल पन्नाधाय बस स्टेण्ड के पास चित्तौडगढ।
मीना पत्नि कुशाल चन्द उम्र 40 साल जाति बैरवा निवासी कसावन मोहल्ला ब्यावर जिला ब्यावर हाल पन्नाधाय बस स्टेण्ड के पास चित्तौडगढ।