चित्तौड़गढ़। रिपोर्ट मुकेश ओझा
पिछले दो दिन से नगर में लगातार गाय के मृत शव लावारिस हालत में बरामद होने के बाद बजरंग दल ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सोपा और मृत मवेशी उठाने को लेकर हेल्पलाइन न. जारी करने की माँग की। जिससे नगर में मृत गोवंश मिलने पर किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो और समस्त पशुपालकों को भी सुविधा हो। ज्ञापन देने में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री बाल्मुकुनद सोमानी नगर सह मंत्री अभिनन्दन क़ाबरा, नगर उपाध्यक्ष अभिषेक मुंदड़ा, बजरंग दल के ज़िला संयोजक मनोज साहु, नगर संयोजक मोहित अरोड़ा, नगर सुरक्षा प्रमुख दिलीप जोशी उपस्थित रहे ।बजरंग दल की मांग को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जिससे पशु प्रेमी एवं समाज हित में कार्य सुचारू रूप से किया जा सके एवं बीमार पशुओं का इलाज समय पर पशु चिकित्सालय पहुँचा कर किया जा सके ।