रिपोर्ट: मुकेश ओझा। चित्तौड़गढ़: शहर के व्यस्ततम गोलप्याऊ चौराहे पर पिछले लंबे समय से एक गड्डा खुला पड़ा है जिससे लोगों की जान-माल का खतरा बना हुआ है। फिर भी नगर परिषद प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही है । इस चौराहे से होकर प्रतिदिन हजारों दोपहिया वाहन चालक तथा पैदल राहगीर निकलते रहते हैं। जिनके थोड़ी सी असावधानी होते ही खड्डे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने तथा जान जाने का खतरा मंडराता रहता है। शहर के प्रमुख चौराहे पर मौत रूपी खड़ा होने के बावजूद इसे दुरुस्त करने को लेकर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार बने हुए हैं।