चित्तौड़गढ़: गांधीनगर सेक्टर 4 स्थित राधा कृष्ण पार्क में नवजात गाय के बछड़े का सिर मिला। रात्रि 10 से 11 के बीच में पार्क के आस-पास रहने वाले पार्क में घूम रहे थे तभी उन्होंने देखा पार्क के बीचो-बीच गाय के बछड़े का सर पड़ा हुआ है तो क्षेत्र वासियों ने हिंदू नेता पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश नाहटा को फोन किया। नाहटा तुरंत अपने कार्यकर्ता के साथ घटना के स्थान पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस को फोन करके बुलाया तथा पुलिस को नाहटा ने कहा कि आखिर ये बछड़े का सिर कहां से आया है, कितना पुराना है, इसका बाकी का हिस्सा कहां है यह सब पता लगाया जाए। कहीं कोई साजिश का हिस्सा तो नहीं है यह गाय के बछड़े के सिर का पोस्टमार्टम कर पता लगाया जाए कि इसे किसी ने काट कर तो नहीं फेंका। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये जाए। सभी बातों पर सहमति के बाद ही पुलिस वाले बछड़े के सिर को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। आस-पास के सभी लोगों में रोष व्याप्त था। इस दौरान विहिप जिला सह मंत्री चन्द्रशेखर सोनी, पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश नाहटा, स्थानीय पार्षद अनिल ईनाणी, अमन गौड़, एवंत सेठिया, सावन मेहता, राजवीर कसेरा, कृष्णा सोनी, गौरव आचार्य, मोहित वैष्णव, अंकुश पटवा, विशाल वैष्णव, शुभम् गोखरू, अंकित वैष्णव, युगल सोनी के साथ ही कई क्षेत्रवासी मौजूद थे।