बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को गुरुवार शाम तबीयत बिगड़ने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पूर्वांचल के जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। करीब एक घंटे तक मुख्तार ने किया जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष। रात करीब 9:30 बजे के आस-पास उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन इसकी पुष्टि करीब 10:30 बजे की गई। महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट करके बीजेपी पर तंज कसा है