सेना के कुंदन प्रजापत ने बताया कि गौ रक्षा नगर अध्यक्ष मोनू गुर्जर के नेतृत्व में मेवाड़ नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आज राणा सांगा मार्केट स्थित पार्क में राणा सांगा की प्रतिमा पर साफ-सफाई कर राणा सांगा के जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 80 धाव लगे थे तन में फिर भी व्यथा नही थी, मन में एकलिंग नाथ दीवान हिंदूआ सूर्य मेवाड़ गौरव महाप्रतापी योद्धा, सनातन धर्म रक्षक, राणा कुंभा के पौत्र, वीर शिरोमणि महाराणा संग्राम सिंह “राणा सांगा” जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया । मेवाड़ में 1509 से 1528 राणा सांगा ने शासन कर हिंदूवा स्वराज को बनाए रखा।
इस दौरान सेना के दीपक सिंह, नानू बन्ना, शुभम न्याति, बालकिशन भांड, आदित्य गोस्वामी, लकी लोट, प्रीतम माली, सूरज माली, बंटी शाहू, गोतम सोनी, आदित्य गॉड आदि उपस्थित थे।