Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024
Social Icons

Follow Us

24 किलो अवैध डोडाचुरा के साथ एक गिरफ्तार

रिपोर्ट:- मुकेश ओझा
चित्तौड़गढ़, 10 अप्रैल। सदर चित्तौड़गढ थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान सेती पुलिस चौकी के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से पिठ्ठु बैग एवं केरी बेग से कुल 24 किलो डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुवे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के तहत एएसपी परबत सिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्र सिह पु.नि. के सुपरविजन में थाना के उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह उ.नि. के नैतृत्व में कानि. पृथ्वीपाल, संजय कुमार, जगन्नाथ व गुरप्रीत द्वारा मंगलवार रात्रि को शहर में गस्त करते हुवे सैथी चौकी के पास पहुँचे। जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देख कर अपने कब्जे शुदा पिठ्ठु बैग व केरी बैग लेकर भागने लगा। जिसकी गतिविधी संदिग्ध होने से रोककर बैंगों की तलाशी ली गई तो दौनो बेगों में कुल 24 किलो डोडा चुरा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी राशमी थाने के करीथडा निवासी 20 वर्षीय हिरालाल पुत्र प्रभु लाल जाट को गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से जब्त शुदा डोडा चुरा के सम्बंध में पुछताछ जारी हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *