संबोधन के दौरान माइक की गड़बड़ी को लेकर हुआ संयोग, जयपुर में सोनिया गांधी के भाषण के दौरान माइक सेट की आवाज हुई कमजोर, वहीं पुष्कर में भाजपा की विजय शंखनाद जनसभा में भी माइक हुआ बंद, मुख्यमंत्री भजनलाल के भाषण के दौरान अचानक माइक हुआ बंद, इसके बाद अचानक सभा स्थल पर सन्नाटा छा गया हालांकि बाद में पंडाल में मौजूद दर्शकों ने मोदी मोदी के नारों से गुंजायमान कर दिया, कुछ समय बाद माइक शुरू होने पर सीएम का भाषण वापस शुरू हुआ