Breaking
Wed. Dec 25th, 2024
Social Icons

Follow Us

व्यय पर्यवेक्षक ने ली प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों की बैठक

चित्तौड़गढ़, 5 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव, 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक मुकेश राठौड़ (आई.आर.एस.) एवं नीलय बुनकर (आई.आर.एस.) की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की हुई।

बैठक में व्यय प्रेक्षक मुकेश राठौड़ द्वारा विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों से लोकसभा आम चुनाव, 2024 हेतु आचार संहिता लागू होने से अब तक की प्रगति के बारे में चर्चा की गई।

श्री राठौर द्वारा सभी प्रवर्तन एजेंसी के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को अपने कार्य एवं कर्तव्यों को जानने एवं आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि चुनाव में प्रवर्तन एजेंसी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, किसी भी परिवर्तन एजेंसी को ऐसी शिकायत/सूचना प्राप्त हो, जो उनके क्षेत्राधिकार में नहीं है, तो उसे शिकायत/सूचना को सही एजेंसी तक पहुंचाने के लिए संबंधित का मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित कार्यों, कर्तव्यों का तत्काल संप्रेषण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में पुलिस विभाग, वन विभाग, आयकर विभाग आबकारी विभाग, नारकोटिक्स विभाग, लीड बैंकर, एसजीएसटी, परिवहन विभाग, डाक विभाग, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ के अतिरिक्त नोडल अधिकारी राघव शर्मा, प्रकाश चंद्र बोहरा एवं विवेक कौशल उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *