रिपोर्ट मुकेश ओझा
एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त
चित्तौड़गढ़, 5 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
आदेशानुसार विधानसभा कपासन के लिए उपखंड अधिकारी कपासन, उपखंड अधिकारी भोपाल सागर एवं उपखंड अधिकारी राशमी को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बेगूं विधानसभा के लिए उपखंड अधिकारी बेगूं, उपखंड अधिकारी रावतभाटा एवं उपखंड अधिकारी गंगरार, चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़, तहसीलदार बस्सी, उपखंड अधिकारी भदेसर, निंबाहेड़ा विधानसभा के लिए उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा, उपखंड अधिकारी बड़ी सादड़ी एवं उपखंड अधिकारी डूंगला को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।