जोधपुर। लोकसभा चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन भी एक भी नामांकन नहीं भरा गया। नामांकन की प्रक्रिया 28 से शुरु हो गई थी। आज दूसरे दिन भी शून्य नामांकन ही रहा। वहीं भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत आज 30 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। शेखावत कल सुबह 11 बजे रातानाडा स्थित पोलो ग्राउंड में नामांकन सभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां से जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा भरेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मिनिस्ट गजेन्द्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल सहित भाजपा के अन्य विधायक व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इधर नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर और बाहर सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन शुक्रवार को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय तीन बजे तक कोई भी प्रत्याशी नामांकन भरने नहीं पहुंचा। साथ ही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन 5 प्रत्याशियों ने 6 नामांकन पत्र लिए। और नामांकन के प्रथम दिन 16 व्यक्तियों द्वारा 32 नामांकन पत्र लिए । लेकिन इन दो दिनों में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।