गांधीनगर सेक्टर 4 स्थित राधा कृष्ण पार्क में गाय के बछड़े का सिर मिला। बजरंग दल ज़िला संयोजक मनोज साहू व नगर संयोजक मोहित अरोड़ा ने पुलिस को तुरंत प्रभाव से संपूर्ण घटना क्रम की निष्पक्ष जाँच एवम् पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही की माँग की । बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख रुपेश बुनकर ने कहा कि आखिर ये बछड़े का सिर कहां से आया है कितना पुराना है इसका बाकी का हिस्सा कहां है ? यह सब पता लगाया जाए। कहीं कोई साजिश का हिस्सा तो नहीं है। गाय के बछड़े के सिर का पोस्टमार्टम कर यह पता लगाया जाए कि इसे किसी ने जानबूझकर तो नहीं फेंका, आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया जाए। आधी रात में हुए इस घटनाक्रम को देखते हुए सुबह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता जिनमे विहिप नगर सह मंत्री अभिनन्दन काबरा, बजरंग दल सुरक्षा सहप्रमुख विजय सिंह, जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा, नगर सहसंयोजक दीपक गंगवाल एवं अन्य सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता ज़िला पशु चिकित्सालय पहुँचे और पुलिस प्रशासन की मोजूदगी में बछड़े का पोस्टमार्टम करवा कर बछड़े का विधिवत अंतिम संस्कार किया ।