रिपोर्ट श्याम वैष्णव
मोहसिन खान पर आरोप है कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी रहते उन्होंने कानपुर IIT में पीएचडी की छात्रा से रेप किया था। यह मामला पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को उस समय उछला, जब पीड़ित छात्रा ने एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने ACP मोहसिन को लाइन हाजिर किया था। वहीं पिछले हफ्ते पीड़िता ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर न्याय की गुहार की थी। इस पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पुलिस वाला होने की वजह से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने अपनी हनक से गिरफ्तारी रोक दी और इतने समय में हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे हासिल कर लिया। इसी के साथ पीड़िता ने कहा था कि वह इस लड़ाई को आखिर तक ले जाएगी। इस पत्र के बाद डीजीपी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी थी और उसी रिपोर्ट के आधार पर एसीपी मोहसिन खान को सस्पेंड किया गया हैं।
