Breaking
Wed. Apr 16th, 2025

थानाधिकारी बस्सी के नेतृत्व में तस्कर मदन लाल जाट की काली कमाई की संपत्ति फ्रिज। फ्रिज की गई संपत्ति की कीमत 75 लाख रुपये

चित्तौड़गढ़, 29 मार्च। रिपोर्ट श्याम वैष्णव

अवैध मादक पदार्थों की काली कमाई से खरीदी गई अवैध संपत्ति को फ्रीज करने की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में थानाधिकारी बस्सी द्वारा शनिवार को की गई। अपराधी मदन लाल जाट द्वारा अवैध मादक पदार्थ का व्यापार कर खरीदी गई अवैध संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68F के तहत फ्रीज करने की कार्रवाई थानाधिकारी बस्सी मनीष वैष्णव पु. नि. द्वारा की गई। फ्रिज की गई संपत्ति के समस्त दस्तावेज संबंधित अथॉरिटी को भिजवाए गए हैं। अपराधी की फ्रिज की गई संपत्ति की कीमत करीब 75 लाख रुपए है।

      पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त से अर्जित की गई सम्पति को फ्रिज करने की कार्यवाही के क्रम में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त से अर्जित की गई सम्पतियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(1) के तहत् फ्रिज करने की कार्यवाही धानाधिकारी मनीष वैष्णव पुलिस निरीक्षक बस्सी जिला चित्तौडगढ़ द्वारा की गई। समस्त दस्तावेज संबंधित कंपीटेट अर्थोरिटी को भिजवाये गये। अभियुक्त मदनलाल जाट पुत्र प्रभुलाल जाट निवासी बलदरखा थाना बस्सी जिला चित्तौडगढ के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत 06 प्रकरण दर्ज है।
      जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर थानाधिकारी बस्सी मनीष वैष्णव पुलिस निरीक्षक द्वारा अभियुक्त मदनलाल जाट के द्वारा मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित सम्पति की वित्तीय जांच करते हुए अर्जित चल अचल सम्पतियों को चिन्हित किया तो आरोपी ने गांव बलदरखा में एक रिहायशी मकान व कृषि भूमि, एक किया कार, एक मोटर साईकिल व बस्सी में एक आवासीय प्लॉट जिनकी वेल्युवेशन करीब 75 लाख रूपये होना पायी गई।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुमोदन पर एन.डी.पी.एस एक्ट में न्यायिक हिरासत में चल रहे अपराधी बस्सी थाने के बलदरखा के मदनलाल जाट की सम्पति फ्रीज कराने की कार्यवाही के संदर्भ मे एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी ग्रामीण शिवप्रकाश टेलर के निर्देशन में मनीष वैष्णव पु. नि. द्वारा धारा 68 (F) एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत Competent Authority & Administrator SAFEM (FOP) A & NDPS Act. New Dehli के समक्ष इस्तगासा पेश किया। उक्त विभाग द्वारा अपराधी मदनलाल की सम्पति को फ्रिज करने के आदेश दिये गए। आदेश की पालना मे एसएचओ मनीष वैष्णव द्वारा अपराधी के गांव बलदरखा मे स्थित आवास, कृषि भूमि, प्लॉट व वाहनों को फ्रीज किया गया। वाहनों की फ्रीजिंग की सूचना आरटीओ चित्तौड़गढ़ को दी गई।

*पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*
अवैध मादक पदार्थों का व्यापार कर खरीदी गई सम्पतियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(1) के तहत् फ्रीज करने की कार्यवाही थानाधिकारी बस्सी मनीष वैष्णव पुलिस निरीक्षक द्वारा की गई। समस्त दस्तावेज संबंधित कंपीटेट अर्थोरिटी को भिजवाये गये।  कंपिटेन्ट ऑथोरिटी द्वारा फरवरी माह में सुनवाई की गई। कंपिटेन्ट ऑथोरिटी द्वारा थानाधिकारी बस्सी द्वारा पेश किये गये फ्रीजिग आदेश का अनुमोदन कर स्थाई किया गया। भारत सरकार की और से अधिकृत कंपिटेट ऑथोरिटी द्वारा अभियुक्त मदनलाल की अवैध मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित आय से गांव बलदरखा में एक रिहायशी मकान व कृषि भूमि, एक किया कार, एक मोटर साईकिल व बस्सी में एक आवासीय प्लॉट जिनकी वेल्युवेशन करीब 75 लाख रूपये होना पायी गई, जिसको फ्रीज करने का आदेश दिया गया। बस्सी पुलिस द्वारा शनिवार को मदनलाल जाट के गांव बलदरखा में उसके मकान के बाहर, कृषि भूमि व प्लॉट पर सम्पति को फ्रिज किये जाने का नोटिस बॉर्ड लगाया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *