Breaking
Mon. Apr 14th, 2025

चित्तौड़गढ़ जिले के मायरा गांव के एक मकान से 03.223 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त

चित्तौड़गढ, राजस्थान (श्याम वैष्णव)
चित्तोड़गढ़,/कोटा अधीक्षक (निवारक) उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय, कोटा (राज.) द्वारा राजस्थान मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत चित्तौड़गढ़ जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र के मायरा गांव में स्थित एक घर पर छापा मारा और 03.223 किलोग्राम वजन अवैध अफीम जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) नरेश बुन्देल ने बताया की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), कोटा सेल और चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने अवैध अफीम छुपाए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर संदिग्ध मकान की तलाशी ली गई। उन्होने बताया की अवैध अफीम को भूरे रंग के टेप से पॉलीथीन बैग में लपेट करं छत पर स्थित पानी की टंकी की कुंडी में लटका कर छुपा रखा था , बरामद अवैध अफीम को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।
उन्होने बताया की केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *