रिपोर्ट:- मुकेश ओझा
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ सीता नवमी महोत्सव मनाया जाएगा इसकी तैयारी हेतु एक बैठक जिला मंत्री मदन जी त्रिपाठी भाई साहब द्वारा की गई एवम सभी को कार्यक्रम की सूचना दी गई दी जिसमें नगर उपाध्यक्ष श्रीमती राधा काबरा ने बताया कि शहर के कुम्भा नगर स्थित श्री राम मंदिर परिसर में 17 मई को सांय 4:00 बजे से जन्मोत्सव मनाया जाएगा जिसमें मुख्य आकर्षण राम सीता बनो प्रतियोगिता ( 3 से 15 वर्ष के बालक बालिकाएं ) एवं माताओं बहनों के लिए माता सीता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई है साथ ही प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा बैठक में जिला संयोजिका शिवानी साहू , जिला सह संयोजीका प्रतिभा तिवारी , नगर संयोजीका दीपिका छीपा, पूर्वा व अन्य बहने उपस्थित रही सभी क्षेत्रवासी माताएं बहनें अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये!