Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024
Social Icons

Follow Us

जिला कलेक्टर का बस्सी दौरा

रिपोर्ट मुकेश ओझा।
उप स्वास्थ्य केंद्र, तहसीलदार कार्यालय, सहकारी समिति आदि का निरीक्षण

चित्तौड़गढ़ 8 मई। जिला कलेक्टर आलोक रंजन बुधवार को बेंगू क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां उप स्वास्थ्य केंद्र, तहसीलदार कार्यालय, ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड एवं पालका में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उप स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु आवश्यक सुविधाओं आदि का जायजा लिया और अधिकारियों को मरीजों का वेटिंग टाइम कम करने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने, गर्मी को ध्यान में रखते हुए हवा-पानी सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने, जननी सुरक्षा योजना सहित संबंधित योजनाओं का लाभ समय पर लाभार्थियों को दिलवाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत की और उपलब्ध व्यवस्थाओं को लेकर फिडबेक लिया। जिला कलक्टर ने विभिन्न वार्डों, दवा वितरण केन्द्र, लेबोरेट्री, ओटी, स्टोर आदि का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया और फाइलों का समय पर निस्तारण करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने सहित कार्यालय की सामान्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड- बस्सी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पालका में संचालित समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने खरीद केंद्रों पर आने वाले किसानों की संख्या, अनाज की क्वालिटी, भुगतान की स्थिति आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बीनू देवल, तहसीलदार गजराज मीणा, जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *