चित्तौड़गढ़, राजस्थान l मातृकुंडिया/मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक को देखते हुए आज सोमवार को रात्रि 10:00 PM बजे 3 गेट 30-30 सेंटीमीटर खोले जायेंगे
प्रशाशन एवं जल संसाधन विभाग ने आमजन से अपील है कि बनास नदी के गेट खुलने के बाद नदी बहाव क्षेत्र के आस पास किसी प्रकार की कोई आने जाने की गतिविधि नहीं करें।
सावधानी बरतें एवं सतर्क रहें ।
