रिपोर्टर:मुकेश ओझा
जहा पूरा भारत और देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता का संदेश दे रहे है
वही दूसरी ओर राजस्थान में 8₹ में भोजन उपलब्ध हैं और 10₹में शौचालय के लग रहे हैं?
आम जनता को राहत देना तो दूर
राजनेता अपने चुनाव प्रसार में व्यस्त है इनकी सुनने वाला कोई नहीं
सफाई ठेकेदारों की उड़ रही है मौज नगर परिषद है मौन
आम जनता आज भी इन साधारण मुद्दो को धोएं में रखकर अपना चुनाव करती हैं
जहा देखो वहा सांडो का, कुत्तों को का आतंक बना हुआ है
ये रिपोर्ट करने का संदेश प्रशासन के द्वारा गंभीरता से लिया जाए तो आमजन को राहत के आसार है