रिपोर्ट मुकेश ओझा
चित्तौड़गढ़, 02 मई। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक आयशर ट्रक में भरी प्लाई की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा 2 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू ऑपरेशन नार्कोस अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएसपी परबत सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ़ से अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू थानाधिकारी थाना सदर चित्तौडगढ़ गजेन्द्र सिंह पु.नि. के नैतृत्व में हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. बलंवत सिंह, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, विनोद कुमार व मुकेश कुमार द्वारा हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी।
इसी दौराने उदयपुर की तरफ से एक आईशर ट्रक आई। जिसके चालक को ट्रक को रोकने का ईशारा किया, किन्तु ट्रक चालक द्वारा ट्रक को नहीं रोक नाकाबन्दी तोड़कर भागने लगा। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा बैरीकेट्स लगाकर ट्रक को रोक कर चालक की गतिविधी संदिग्ध होने से ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के अन्दर लकडी की प्लाई की आड़ में प्लास्टिक के 12 कट्ट्टो में कुल 290 किलो ग्राम अवैध अफीम डोड़ा चुरा भरा मिला। जिले ट्रक सहित जब्त कर ट्रक चालक आरोपी हरियाणा के जवाहर नगर मण्डी आदमपुर थाना आदमपुर जिला हिसार हाल निवासी कॉलेज रोड़ जवाहर नगर मण्डी आदमपुर निवासी 46 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजु पुत्र रामेश्वर दास विश्नोई को गिरफतार किया गया हैं। आरोपी के कब्जे से जब्त शुदा डोडा चुरा के सम्बंध में पुछताछ जारी हैं।