चित्तौड़गढ़, 23 मार्च। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आमजन के मन में कानून व्यवस्था का एहसास करने के लिए एरिया डोमिनेंस के तहत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, आचार संहिता का सख्त पालन करने, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओं को भय मुक्त मतदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानों ने चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली से शुरू कर प्रमुख मार्गो सुभाष चौक, गोल प्याऊ, पावटा चौक, देल्ही गेट, गांधी चौक, जूना बाजार पर रूट मार्च किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ शहर में निकले फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक व एसडीएम बिनु देवल ने किया जिनके साथ थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ संजीव स्वामी, तहसीलदार चित्तौड़गढ़ व अर्ध सैनिक बल के निरीक्षक मनोज कुमार सहित पुलिस व बल के अधिकारी जवान उपस्थित थे।