अवैध रूप से सोप स्टोन का परिवहन करते पांच ट्रेलर जब्त, ढाई करोड रुपए है कीमत
जयपुर/उदयपुर, 27 मार्च। उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने खाण्डी ओबरी टोल के पास नाकाबंदी में अवैध रूप से सोप स्टोन का परिवहन कर रहे पांच ट्रेलरों को जब्त किया है। इन ट्रेलरों में रॉयल्टी में दर्शाए गए सोप स्टोन से अधिक माल भरा हुआ था। जब्त माल की अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन एवं एसएचओ खेरवाड़ा दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में टीम द्वारा खाण्डी ओबरी टोल के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान सोप स्टोन से भरे पांच ट्रेलरों को चैक करने के लिए रुकवाया गया और चालक से परिवहन के वैध कागज के संबंध में पूछताछ की गई।
ट्रेलर चालकों के पास कोई वैध कागजात नहीं थे। उसके बाद रॉयल्टी चैक की गई तो ट्रेलर में रॉयल्टी में दर्शाए गए सोप स्टोन से अधिक माल भरा हुआ पाया गया। इस पर पांचों ट्रेलरों को 207 एमवी एक्ट में जब्त कर खनिज विभाग को सूचना दी गई। खनिज विभाग इस वाहन के मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है। जब्त माल की अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड रुपए है