चित्तौड़गढ़ राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति की रानी खेड़ा गांव में जिला स्तरीय बैठक प्रदेश मंत्री आनंद अजमेरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। मीडिया प्रभारी जयेश कुमावत (लाड़ना) ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हेमंत डूंगरवाल, जिला महामंत्री लोकेश नाहर ने की। बैठक में जिला टीम के द्वारा कुमावत युवा शक्ति के कार्य ओर आयाम का परिचय देते हुए गांव के युवाओ के साथ कार्यकारणी का विस्तार तथा आगामी युवा शक्ति के जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही समाज में शिक्षा और व्यवसायिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर हेमन्त मोरवाल, लोकेश कंडवाल, भावेश पडियार, इंद्रजीत बंडवल ,गोपाल ओस्तवाल, परशराम बारोदिया, मदन ओस्तवाल, योगेश गोटवार, मनोज होरंगी, दीपक खटोड़ सुरेश ओस्तवाल, पारस ओस्तवाल, विनोद ओस्तवाल, अनिल ओस्तवाल, विनोद नाईवाल, कैलाश बनवार आदि उपस्थित रहे ।