रिपोर्ट मुकेश ओझा
चित्तौड़गढ़ जिले में शिवसेना की ओर से वर्षपर्यन्त लावारिस एवं असहाय लोगों की अकाल मृत्योपरान्त किये गये अंतिम संस्कार से एकत्रित अस्थियों को लेकर मोक्षगति वाहन 28 अप्रेल को हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। जहाँ अस्थियों को विधिवत मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना कर पवित्र गंगा नदी में विसर्जित कर दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना की जायेगी।
शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद ने बताया कि रविवार को सिटी मोक्षधाम से दिवंगत करीब 111 लोगों की अस्थियों को लेकर मोक्षगति वाहन दोपहर 2.15 बजे रवाना हुआ, जो बैण्डबाजों व ढोल नगाड़ों के साथ रवाना हुआ। जहां पर विभिन्न संगठनों की मौजूदगी में हरी झण्डी दिखा कर मोक्ष रथ को हरिद्वार के लिए रवाना किया। मोक्ष रथ के साथ गोपाल वेद, दिव्यांश वेद, सोहित माली, सिद्धार्थ माली, शिव माली, शंभू गाडरी, रतन माली हरिद्वार के लिए रवाना हुए।