श्री राम सेवा समिति चित्तौड़गढ़
मां भारती के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि ।
चित्तौड़गढ़। श्री राम सेवा समिति द्वारा पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
दीपक दमामी ने बताया कि भारत के इतिहास का सबसे काला दिन है। आज ही के दिन 14 फरवरी
2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें करीब 45 भारतीय सैनिक शहीद हो गए
थे। तभी से इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है। आज देश पुलवामा शहीदों को नमन करता है। समिति द्वारा शहीद स्मारक पर दो मिनट का मौन रखा कर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस दौर धर्मेश भारती,पवन जागा,नीलेश नीलमणि, रवि माली,रतन सालवी, विकाश सैनी, मनीष चावला, मोनू गुर्जर, सूरज मेनारिया, कार्तिक वैष्णव, अभिषेक गोस्वामी, तरुण राठौड़,राहुल माली,निखिल वेद, ऋषिकेश उसवा, दक्ष जोशी आदि कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी।